सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची में 25 तथा 26 नवम्बर को महाबोधि महोत्सव एवं सांची मेला का आयोजन किया जा रहा है । कलेक्टर रायसेन अरविंद दुबे ने सांची में बैठक लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को महाबोधि महोत्सव एवं सांची मेला का गरिमामय, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि वर्तमान में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने से मेला आयोजन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, महाबोधि महोत्सव एवं सांची मेला आयोजन के नोडल अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।