भोपाल। थाना अशोका गार्डन पुलिस ने जिला बदर का आरोपी अप्पू उर्फ हफीज उर्फ नफीस खान को घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला बदर का आरोपी अप्पू उर्फ हफीज उर्फ नफीस खान लक्ष्मी मंडी स्कूल के पास खडा है।पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा। पुलिस आयुक्त भोपाल के न्यायालय से 29/09/23 से म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. की धारा 5(क)(ख) के अन्तर्गत 1 वर्ष की काल अवधि के लिये भोपाल एवं उससे लगे अन्य जिले विदिशा,सीहोर,राजगढ,रायसेन एवं नर्मदापुरम जिलो की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का आदेश पारित किया गया था।जिसकी तामीली अनावेदक को विधिवत कराई गई थी। पर आरोपी द्वारा जिला बदर आदेश का उलंघन कर सीमा क्षेत्र थाना अशोका गार्डन भोपाल मे पाया गया।