थाना अवधपुरी पुलिस ने लूट की घटना का 5 घंटे में खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नजाकत खान के ट्रांसपोर्ट का ड्राइवर राहुल नायक (24) निवासी झुग्गी कान्हा सैया बिलखिरिया ने अपने दो साथी अभिषेक ठाकुर (21) और संजय नायक (भोपा) (20) के साथ लूट की योजना बनाकर की थी वारदात। राहुल नायक ने कल थाना अवधपुरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो नजाकत खान के आयशर गाड़ी चलता है।18 तारीख को नजाकत खान के ट्रांसपोर्ट से आयशर गाड़ी में किसान पाइप भरकर छिंदवाड़ा गया था जहां उसने दो जगह किसान पाइप की डिलीवरी दी और वहां से 3 लाख 93 हजार रुपए लेकर भोपाल वापस आ रहा था जहां रास्ते में करीब 1 बजे ग्राम झागरिया बायपास रोड पर पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी आयशर गाड़ी के आगे आकर मोटरसाइकिल रोक दी और डंडे से गाड़ी का कांच तोड़ कर गाड़ी का गेट खोला और उससे मारपीट कर गाड़ी में रखे 3 लाख 93 हजार रुपए और उसके मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की जिसमें पुलिस को राहुल नायक पर शक हुआ।पुलिस ने राहुल से बारीकी से पूछताछ की जिसमें उसने अपने दो साथी अभिषेक ठाकुर और संजय नायक के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी हुए 3 लाख 93 हजार रुपए बरामद किए हैं।