भोपाल महिला थाना पुलिस ने गर्ल्स स्कूल जहांगीराबाद के सामने से घर से गायब हुई नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया है।महिला थाना पुलिस को एक सब्जी बेचने वाले ने फोन पर सूचना दी थी कि एक बालिका संदिग्ध अवस्था में काफी देर से बाजार में बार बार घूमते दिखाई दे रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने तुरंत मौके पर स्टाफ को भेजो जहां सब्जी बेचने वाले बबलू खान द्वारा बताए पते गर्ल्स स्कूल जहांगीराबाद के सामने पहुंचने पर बच्ची मिली जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपने तथा परिवार से संबंधित जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई एवं बताया की घरवाले शादी कराने का बोल रहे हैं पर वो अभी पढ़ना चाहती है,इसलिए घर से बिना बताए सहेली के यहां आ गई थी।बच्ची को स्टाफ महिला थाना लेकर आया एवं जानकारी सेट के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, बच्ची के संबंध में उसके निवास स्थल से संबंधी रातीबड़ थाने संपर्क किया गया जिनके द्वारा बताया कि बच्ची के गुमशुदगी पर 363 भादवि का अपराध दर्ज है।महिला थाना की सूचना पर रातीबड़ थाना पुलिस बच्ची की मां तथा भाई के साथ उपस्थित हुए जिन्हे बच्ची को सुपुर्द किया गया।इस तरह पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर गुमशुदा बच्ची को समय रहते सही सलामत उसके परिजनों तक पहुंचाया गया एवं समझाइश दी गई, जिसकी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा काफी सराहना की गई।