शिक्षकों का प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन 12 दिसंबर को

भोपाल समग्र शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर स्कूल शिक्षा और जनजातीय विभाग अंतर्गत कार्यरत पुराने संवर्ग के वरिष्ठ सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानपाठक,व्याख्याता और प्राचार्य अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार 12 दिसंबर को प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर सांकेतिक प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव मध्यप्रदेश शासन के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे।

इसके पूर्व 5 दिसंबर 22 को प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम शिक्षक ज्ञापन प्रेषित कर चुके हैं।

संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिंह पंवार ने बताया कि पुराने कैडर के शिक्षको की न्यायोचित मांगे वर्षो से लंबित है, राज्य शासन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा 5 वर्ष पूर्व की गई दोनो घोषणाओं का क्रियान्वयन आज तक नहीं किया गया है, प्रदेश में 82 हजार से अधिक पुराने संवर्ग के शिक्षक कार्यरत है, जिनके साथ राज्य शासन द्वारा उपेक्षापूर्ण नीति अपनाई जा रही है,जिससे शिक्षकों में राज्य शासन के प्रति गहरी नाराजगी उत्पन्न हो रही है।

शिक्षको की प्रमुख मांगो में

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा 5 वर्ष पूर्व की गई घोषणा के अनुरूप प्रदेश के सहायक शिक्षको, उच्च श्रेणी शिक्षको, प्रधानपाठको तथा व्याख्याताओं को प्राप्त वेतनमान के अनुरूप पदोन्नति / पदनाम देने,तृतीय वेतनमान की विसंगति दूर करते हुए सहायक शिक्षको को 5400 तथा व्याख्याताओ को 7600 का लाभ देने,शिक्षकों को भी सेवाकाल में न्यूनतम 300 दिवस के अर्जित अवकाश के नकदीकरण का लाभ देने, कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, सातवें वेतनमान के अनुरूप बीमा कटौती और गृह भाड़ा का लाभ देने, पेंशनर्स समाज के हित में मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 खत्मकर सेवारत / सेवानिवृत्त शिक्षकों/ कर्मचारियों को बकाया डी.ए / डी. आर का भुगतान निर्धारित तिथि से करने,अतिशेष नीति में संशोधन करने, प्रदेश के दिवंगत शिक्षकों के आश्रित परिजनों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति देने जैसी मांगे शामिल है!

 

संघ के अध्यक्ष सुरेशचंद्र दुबे, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अलका शर्मा, संरक्षक मुरारीलाल सोनी, ए.आर.कुरैशी,होतम सिंह गुर्जर, प्रदेश महामंत्री जेपी शुक्ला, नरेंद्र दुबे, संजय तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष नारायण जोशीला,महावीर शर्मा,प्रदेश सचिव नारायण सिंह हाडा, राजीव दीक्षित, प्रवक्ता प्रदीपसिह पंवार, डी.के. गांधी,जगदीश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा,घनश्याम पाटीदार, देवेंद्रसिंह तोमर, अशोक गुप्ता, संतोष जैन, जयराज सिंह, आसिफखान पठान आदि प्रदेश पदाधिकारियों ने पुराने संवर्ग के शिक्षकों से 12 दिसंबर को प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *