भोपाल। क्राइम ब्रांच ने दो चरस तस्कर को गिरफ्तार कर 3 किलो 201 ग्राम चरस एवं थाना शाहजहाँनाबाद क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया।
चरस तस्करी में शामिल दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।आरोपी नीरज पूर्व में थाना शाहजहाँनाबाद में चोरी के अपराध में हो चुका है गिरफ्तार।आरोपियों द्वारा चोरी की चरस की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बैची जा रही थी।थाना शाहजहांनाबाद के अप.क्र 593/23 धारा 457,380 भादवि नकबजनी में शामिल रहे है।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लड़के जिनमें से एक लड़का नीले रंग का फुल बाँह की टीशर्ट काले रंग का लोवर व दूसरा लडका मेहरुन रंग की फुल बाँह की टीशर्ट आसमानी रंग की जीन्स पेन्ट पहने है, दोनों शाहजहानाबाद में 108 कार्यालय के पास खडे होकर चरस की पुडिया बैच रहे है जिनके पास बडी मात्रा में चरस मिल सकती है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची जहाँ तिराहे पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के दो व्यक्ति खड़े दिखे, दोनो भागने का प्रयास करने लगे जिनको पुलिस स्टाफ ने घेरबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अय्यूब खान (23) और नीरज मैना (25) बताया।संदेही अय्यूब खान के पास से 1100/-रुपये नगदी एवं धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के नोटिस की प्रति मिली तथा जेब में एक प्लास्टिक की पीली पन्नी तथा दो पन्नी की छोटी छोटी पुडिया में चरस मिली।दोनों आरोपियों से कुल मादक पदार्थ चरस की मात्रा 201 ग्राम कीमती लगभग 2,00,000/- रुपये जप्त किया गया।आरोपियों का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दशहरे के दिन बाजपेयी नगर झुग्गी थाना शाहजहाँनाबाद क्षेत्र की झुग्गी का ताला काटकर झुग्गी में रखे नगदी व सोने चांदी के जेवर व वहां रखी चरस चोरी करना स्वीकार किया है।पुलिस ने आरोपियों से उक्त नकबजनी में चोरी गया मशरुका लगभग 54,000/-रुपये का बरामद किया गया है।आरोपियों से शहर की अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ जारी है ।