कांग्रेस की बढी मुश्किलें, दर्शन ने बिगाड़ा गणित
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार चौराहे पिपरिया में भाजपा प्रत्याशी ठाकुर दास नागवंशी के पक्ष में आयोजित आमसभा को संबोधित किया। उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने गेहूं का एमएसपी 2700 रुपये और चावल का एमएसपी 3100 रुपये के साथ प्रत्येक परिवार को रोजगार देने की बात कही । इसके साथ ही लाडली बहन योजना की राशि बढ़ाये जाने एवं लाडली बहन योजना की हितग्राहियों को पक्के मकान देने की बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं।
विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के बाद भाजपा में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही थी है पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे है। लेकिन के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने गांव गांव जाकर लगभग 51 गांव में व्यक्तिगत संपर्क करते हुए माहौल को भाजपा के पक्ष में लाने का कार्य किया। चर्चा के दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं से गरीबों का जीवन स्तर सुधरा है । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 6 हजार की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा 6 हजार की राशि किसान कल्याण निधि के रूप में प्रतिवर्ष किसानों को प्रदान की जाती है किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के किसान कल्याण निधि से यह संभव हो पाया है। मध्यप्रदेश में पहले केवल 7 लाख हेक्टेयर भूमि ही सिंचित थी । लेकिन अब प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है। मध्यप्रदेश में कृषि क्षेत्र में आए बदलाव भाजपा की डबल इंजन सरकार के सकारात्मक परिणाम हैं। साथ ही देश और प्रदेश में विकास के नए आयाम भी स्थापित हुए हैं। 15 महीनों में हमने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के बदहाल भी देखें है। अब फैसला हमारे हाथों में है। श्री चौधरी ने आगामी 17 तारीख को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का किसान बंधुओं से आग्रह किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल पार्टी के वरिष्ठ राजेंद्र हरदैनिया प्रभारी संदेश पुरोहित सहित पार्टी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में जनता जनार्दन की उपस्थिति रही।