आलोक शर्मा का अल्पसंख्यक समुदाय ने किया भव्य स्वागत

पार्टी प्रत्याशी उत्तर विधानसभा में टांगे से पहुंचे मतदाताओं तक

मुस्लिम महिलाओं ने किया भव्य स्वागत

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

पुराने भोपाल शहर की रवायत को कायम रखते हुए भाजपा उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी आलोक शर्मा सोमवार को टांगे पर प्रचार करने निकले। इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपने घरों से निकलकर जगह जगह उनका ऐतिहासिक स्वागत किया।शर्मा को फलों से तौला तो कहीं भव्य आतिशबाजी और फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में पहली बार बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं बुर्के में घरों से निकली और प्रत्याशी आलोक शर्मा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कुछ महिलाओं ने खिड़की और बालकनी में आकर प्रत्याशी शर्मा का अभिवादन किया, फूल बरसाए। यही नहीं बुर्के में साथ चल रही महिलाओं ने टोली बनाकर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया। आलोक शर्मा सोमवार को इमामी गेट, सैफिया कालेज रोड मॉडल ग्राउंड, कबीटपुरा, इंद्रा नगर काजी कैंप आदि क्षेत्रों में मतदाताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि भोपाल शहर नवाबों का शहर रहा है। यहां की रवायत में तांगों का चलन पुराना है। भोपालियत में टांगे पर प्रचार और पटियों के बतोले बड़े फेमस रहे हैं। बडी संख्या में मुस्लिम बहनों ने भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिंदाबाद के नारे लगाकर आलोक शर्मा को विजयी बनाने के लिए सघन जनसंपर्क किया।

आलोक शर्मा के वास्ते … लगे नारे

जनसंपर्क के दौरान मुस्लिम समुदाय के नवयुवकों ने आलोक शर्मा के वास्ते, खाली कर दो रास्ते नारे लगाए। इस दौरान युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में नवयुवक भाजपा प्रत्याशी शर्मा के समर्थन में प्रचार करते नजर आए। ज्ञात रहे पिछले तीस वर्षों से उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार है। लेकिन इस बार परिवर्तन की लहर है। खास बात है कि विधायक की निष्क्रियता और विकास के मुद्दे पर इस बार मुस्लिम समुदाय भी भाजपा के पक्ष में उतर आया है।

आलोक शर्मा ने पुराने शहर के रहवासियों से की मुलाकात, जुटाया जनसमर्थन

उत्तर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने सोमवार को पुराने शहर के लखेरापुरा, नदीम रोड, मालीपुरा, हवा महल रोड एवं फतेहगढ़ क्षेत्र में घर-घर, गली-गली जनसंपर्क कर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान प्रत्येक घर में उनका परिवार के बेटे जैसा, परिवार के सदस्य के रूप में स्वागत हुआ। सोमवार के जनसंपर्क की खास बात यह रही कि आलोक शर्मा को यहां परिवार के सभी रिश्ते चाचा-चाची, मौसा-मौसी, ताई-ताऊ, बुआ-फूपा, भैया-भाभी सभी अपने मिले। कोई शख्स ऐसा नहीं था जिसे आलोक शर्मा न जानते हों या फिर आलोक को वो न जानते हों। हर घर में उन्हें अपने घर जैसा प्यार और दुलार मिला। शर्मा ने बुजुर्ग महिलाओं के पैर छुए तो उन्होंने आलोक को गले लगाया और आशीर्वाद दिया। प्रचार के दौरान शर्मा की बचपन की यादें ताजा हो गईं। दरअसल वे बचपन से लेकर अभी तक इन्हीं सबके बीच में खेले, पले-बड़े और कार्य क्षेत्र भी यही रहा। इसलिए हर घर में अपनों सा स्वागत किया गया। सभी परिवारों ने परिवार सहित आलोक शर्मा के साथ फोटो खिंचवाए और जीत की अग्रिम बधाई देते हुए भरपूर आशीर्वाद दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *