किसानों नेता के दिग्गज दर्शन सिंह ने संभाली कमान
पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की स्थिति में आया सुधार
संपूर्ण प्रदेश में भाजपा के बुधवार से शुरू हुए महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में किसानों के दिग्गज नेता लंबे समय से किसानों के लिए संघर्ष करने वाले भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कमान संभालते हुए गांव गांव जाकर संपर्क किया । इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने खापरखेड़ा पडहार पिपरिया पौसेरा सिरपन मुड़ियाखेड़ा धनाश्री पुनौर सहित विभिन्न ग्रामों में जाकर सभाओं को संबोधित किया एवं जनसंपर्क किया । गौरतलब है की विगत दिनों में सर्वे में नर्मदापुरम की पिपरिया विधानसभा क्षेत्र की सीट पर स्थानीय नेताओं के विरोध के कारण पिछडती नजर आ रही थी । जिसके कारण शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिम्मेदारी सवालते हुए प्रवास करने वाले किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह को गृह क्षेत्र में भेज कर स्थिति को संभालने के भेजा। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ राजेंद्र हरदैनिया उमेद सिंह पटेल सरोवर पटेल राजा भैया दिलीप पटेल पवन वालिया अमित पटेल मनीष पटेल सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।