जनसंपर्क के दौरान लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने सारंग ने सडक किनारे से ख़रीदे मिट्टी के दीयों, लोगों से भी अपील की

विश्वास सारंग को मिल रहा भारी जनसंमर्थन, आज वार्ड 39, 40 और 41 में एक साथ जनसंपर्क किया

घर-घर जनसंपर्क के दौरान विश्वास सारंग पर हुई फूलों की वर्षा, रहवासियों ने विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवार जोर शोर से प्रचार में जुटे हुए है। भोपाल की नरेला विधानसभा से उम्मदीवार विश्वास सारंग का जनसंपर्क 2.0 धुआंधार अंदाज में जारी है। सारंग प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचे रहे है और जीत का आशीर्वाद ले रहें है। जनता भी उन्हें भरपूर समर्थन दे रही है।

सडक किनारे से ख़रीदे दीये

वहीं जनसंपर्क के दौरान लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए सडक किनारे लगी दीयों की दूकान पर रुक कर उन्होंने मिट्टी के दीये ख़रीदे और ऑनलाइन पेमेंट किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों से लोकल सामान को बढ़ावा देने की भी अपील की।

फूलों की वर्षा की गई

गुरुवार को विश्वास सारंग ने तीन वार्ड 39, 40 और 41 में एक साथ जनसंपर्क किया। सारंग ने पैदल ही घर-घर पहुंच कर रहवासियों से मुलाक़ात की और कमल के पक्ष में वोट करने का निवेदन किया। इस दौरान रहवासियों ने सारंग का जोरदार स्वागत करते हुए उन पर फूलों की वर्षा की। महिलाओं ने उनकी आरती उतारी और विजय श्री का तिलक लगाया। क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए रहवासियों ने उन्हें धन्यवाद दिया, और प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सारंग ने सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

यहां किया जनसंपर्क

गुरवार विश्वास सारंग ने अपना जनसंपर्क फार्मा मेडिकल से शुरु किया, जो सुपर शादी हॉल, अमन चौक, विजय मिश्रा चौराहा, के.एन. शर्मा की गली, शिवशक्ति मंदिर, अकबर भाई के घर के सामने, कैलाश भाई की गली, इब्राहिम की गली, प्रिंस किराना, हैंडपंप वाली गली, नीलेश बिहारी के घर, गोटी वाले बाबा की गलौ, मेहबूब भाई की मस्जिद, राजकुमारी श्रीवास्तव जी के निवास के सामने से अंत्योदय नगर, बागे ताहिर, लाला लाजपत कॉलोनी, सामुदायिक भवन, फार्मा मेडिकल, मदर मेरी स्कूल, बाग फरहत अफजा, अहाता सिकंदर कुली मेन रोड, जनता क्वार्टर मेन रोड, ऐशबाग थाना, जनता कॉलोनी (वार्ड 40 ), जवाहर कॉलोनी, बाग उमराव दूल्हा, ऐशबाग कॉलोनी, नवीन नगर कॉलोनी, ऐशबाग कॉलोनी (वार्ड 39 ) नवीन नगर कॉलोनी पर समाप्त हुआ।

युवाओं से वोट करने की अपील की

गुरूवार को सारंग करोंद स्थित मित्तल इंस्टिट्यूट भी पहुंचे, यहां उन्होंने युवाओं से मतदान करने की अपील करते हुए मतदान करने के फायदे भी समझाए। सारंग ने कहा, डेमोक्रेसी में सबसे महत्वपूर्ण अधिकार हमें कुछ मिला है तो वो है मताधिकार। हमारा दात्व है की इस देश को यदि अच्छी सरकार दें, इसके लिए हमें मताधिकार का उपयोग करना आवश्यक है। यदि हमने अपने मत का उपयोग नहीं किया तो गलत लोग सामने आएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की, 17 नवंबर का चुनाव देश में विकास बढ़ाने और विनाश बढ़ाने वालों का चुनाव है। अब यह हमारे ऊपर है की हमें विकास चुनना है या विनाश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *