सांवेर में किसान सम्मेलन संपन्न
बेस्ट मैरिज गार्डन सांवेर जिला इंदौर में सांवेर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्री तुलसी जी सिलावट के समर्थन में किसान सम्मेलन संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह सम्मिलित हुए। आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में ऐसा एक भी गांव नहीं है जिस गांव में केंद्र एवं मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राही ना मिले। विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है प्रत्येक योद्धा को अपना मोर्चा संभालते हुए प्रयास पूर्व सांवेर विधानसभा क्षेत्र प्रत्येक घर में जाकर सम्पर्क करना है। आपका काम ही आपकी प्रमाणिकता है । जो कम कर रहे है और जो काम नहीं भी कर रहे उन सब पर संगठन की नजर हैं। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के पास न केवल सबसे बड़ा बल्कि सबसे प्रतिभाशाली स्वयंसेवकों का नेटवर्क भी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास के संदेश को जनता तक ले जा रहे है। संगठन के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्पण अभिनंदनीय है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गांव गरीब एवं किसान महिलाओं के कल्याण की योजनाओं से करोड़ों लोगों के जीवन में खुशहाली आई है। भाजपा की डबल इंजन सरकार में हमारा मध्यप्रदेश विकास पथ पर तेज गति से अग्रसर हुआ है। पूर्ण विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड बहुमत से विजय दिलाएगी।
कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, किसान मोर्चा इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार सहित समस्त जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं किसान बंधु उपस्थित रहे ।