आमजन का आशीर्वाद लेने निकले आलोक शर्मा, हर गली में हुआ भव्य स्वागत
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उत्तर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को आलोक शर्मा ने पुराने शहर के चौक बाजार, गूजरपुरा आदि क्षेत्रों की उन गलियों में जनसंपर्क किया। जहां वे बचपन में खेले, पढ़ाई की और बड़े हुए। यहां की गली-गली में आलोक शर्मा का भव्य स्वागत हुआ। दरअसल इस क्षेत्र के लोगों से उनका परिवार के सदस्य का नाता है। यहां वे किसी का बेटा हैं, भाई हैं तो किसी के देवर हैं, ताऊ और मामा हैं।
उन्होंने इस क्षेत्र से जीवन की शुरुआत ही नहीं की बल्कि इसे अपनी कर्म स्थली भी बनाया। आलोक यहां से पार्षद बने तो विकास के ऐतिहासिक काम कराए। महापौर बने तो भोपाल शहर में विकास के साथ साथ देश की सबसे स्वच्छतम राजधानी का तमगा शहर को दिलाया।शर्मा ने कहा कि तीस सालों से कांग्रेस विधायक ने उत्तर विधानसभा में कोई बुनियादी विकास यहां नहीं कराया। यही वजह है कि यह क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है। आलोक शर्मा ने रहवासियों से समर्थन मांगते हुए कहा कि मैं उत्तर विधानसभा को विकास की नई उड़ान देना चाहता हूं। यहां के लोगों का जीवन सुगम, सुविधायुक्त और खुशहाल बनाना चाहता हूं। इसलिए मुझे आशीर्वाद दीजिए। आलोक शर्मा ने सभी बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। तो माताओं, बहनों ने विजय का तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। इस दौरान आलोक शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ दयानंद चौक, कायस्थपुरा, गूजरपुरा, काजीपुरा, मोती-मन्नू धर्मशाला व आसपास की कालोनियों व बाजार में जनसंपर्क करने पहुंचे और जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। शाम का जनसंपर्क सईद नगर वार्ड क्रमांक 8 के श्री महाकालिका हनुमान मंदिर से प्रारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने अपने घरों से निकलकर प्रत्याशी आलोक शर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया और समर्थन का वादा किया।
दिव्यांग रफीक को मदद का आश्वासन
पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने जनसंपर्क के दौरान दिव्यांग रफीक खान से मुलाकात कर बातचीत की। उनके हाल-चाल जाने और उनकी समस्याएं सुनी। रफीक खान चल नहीं सकते, उन्हें ट्राई साइकिल की जरूरत है। आलोक शर्मा ने कहा कि हम आपको मदद करेंगे। आपकी कोई भी समस्या अब नहीं रहेगी।