थाना शाहजहांनाबाद,हनुमानगंज, गौतम नगर और मंगलवारा पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों रुपए पकड़े हैं।शाहजहांनाबाद पुलिस ने 1,20,000, हनुमानगंज पुलिस ने 3,42,000, थाना गौतम नगर पुलिस ने 3,43,230 और मंगलवार पुलिस ने 2,83,500 रुपए पकड़े है।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भोपाल शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना शाहजहांनाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी के चालक सैयद राहत अली (48) निवासी ईदगाह हिल्स से 1,20,000 रुपए जप्त किए हैं और थाना हनुमानगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान भोपाल टॉकीज चौराहे पर रेहान (35) निवासी गंज बासौदा से 92,000 कैश एवं नादरा बस स्टैंड पर सतीश इंद्रानी निवासी ईदगाह हिल्स से 90,000 एवं नादरा बस स्टैंड यातायात चौकी के पास से लितेश विघानी निवासी बैरागढ़ से 1,60,000 रुपए जप्त किए हैं।थाना मंगलवारा पुलिस और एफ.एस.टी टीम को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2,83,500 बरामद किए हैं।मंगलवार पुलिस को कल रात्रि संगम तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक्टिवा एमपी 04 एस एल 3894 चालक गोपाल तलरेजा के पास से 1,83,500 एवं दूसरे चालक बुरहानउद्दीन की एक्टिवा एमपी 04 एस डब्लू 9346 से 1 लाख रुपए मिले हैं। सभी मामलों में पैसे के संबंध में न तो कोई सही जवाब दे पाया और न ही कोई वैध कागजात दिखा पाया। ऐसे में पुलिस और एफ.एस.टी टीम द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर नगदी जप्त करके वैधानिक कार्रवाई की गई है।