जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र वासियों ने पगड़ी बांधकर किया भव्य स्वागत
पाऊं,पाऊं पाइयाँ, रविन्द्र भैया के साथ शुरू हुआ वार्ड 60 में जनसम्पर्क, पांचवे दिन भी 20 किलोमीटर पैदल घर घर पहुंचे गोविंदपुरा प्रत्याशी रविन्द्र साहू झूमरवाला
रविंद्र साहू झूमरवाला ने वार्ड क्रमांक 60 में जनसंपर्क किया, लोगों ने की फूलों की वर्षा
भोपाल। कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र साहू झूमरवाला का घर-घर जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 60 में जनसंपर्क किया। रोज की तरह ही झूमरवाला ने सबसे पहले साकेत नगर स्थित भगवान शिव जी के दर्शन किए और वार्ड क्रमांक 60 से जनसंपर्क की शुरुआत की। इस दौरान उन्हें पूरे वार्ड में भारी जनसमर्थन मिला।
क्षेत्र वासियों ने पगड़ी बांधकर किया भव्य स्वागत
जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 60 में माता बहनों एवं बुजुर्गों का अपार स्नेह है और आशीर्वाद मिल रहा है क्षेत्र में पहुंचते ही माता बहनों ने आरती की थाल सजाकर माला पहनाकर, पगड़ी बांधकर झूमरवाले का भव्य स्वागत कर रही हैं।
मेरी विधानसभा – मेरा परिवार और मेरे परिवार की हर मूलभूत सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा : रविंद्र साहू झूमरवाला
जनसंपर्क के दौरान रविंद्र साहू झूमरवाला ने कहा कि, जनसंपर्क के दौरान बहन और भाइयों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। गोविंदपुरा एक परिवार है और उसने सुनिश्चित किया है कि कांग्रेस के साथ यह चुनाव पूरा गोविंदपुरा परिवार लड़ेगा। हर बहन और भाई कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, लोगों में जबरदस्त उत्साह है। हमने गोविंदपुरा में कई सामाजिक कार्य किए हैं। हमने हर घर की महिलाओं को सलकनपुर यात्रा व विश्व विरासत सांची स्तूप यात्रा कराई है, कोरोना काल में जब जन प्रतिनिधि घर पर सो रहे थे उसे समय हमने लोगों की मदद किया। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रचंड बहुमत से गोविंदपुरा में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
यहां किया जनसंपर्क
रविन्द्र साहू झूमरवाला के घर-घर जनसंपर्क की शुरू वार्ड क्रमांक 60 के जय हिंद नगर, बजरंग मार्केट के पीछे से हुई प्रारंभ , यहां से पंछी विहार, ऋषि पुरम, टैगोर नगर , अविनाश नगर , आधार शीला , शुभालय विला, सुरभि एवेन्यू, सुरभि मोहिनी , सुरेंद्र मानिक, युगांतर , कुंदन नगर , समन्वय नगर, अवधपुरी फेस 2, तुलसी विहार, आस्था नगर, सौम्या पार्क , रीगल टाउन, रेगल कस्तूरी, रीगल नेस्ट, सुरभि वैष्णो धाम, सरला स्टेट, पत्रकार द्विवेदी कॉलोनी में समाप्त हुई।