भटकी हुई बालिका को पुलिस ने सकुशल उसके परिजनों को सोपा

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

भोपाल थाना गोविंदपुरा और ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क ने घर से भटकी हुई सायकोसिस बालिका राबिया खातून को उसके परिजनों को खोज कर सही सलामत सुपुर्द किया है। बालिका साइकोसिस की शिकार है और अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की रहने वाली है जो कि घर वालो को बिना बताए ट्रेन से दिल्ली निजामुद्दीन दरगाह जा रही थी भूख लगने पर ट्रेन से उतरने के कारण उसकी ट्रेन छूट गई इसके बाद वह घबराकर भोपाल की ट्रेन में बैठकर भोपाल आ गई।इसके बाद वो शहर में यहां वहां भटकने लगी। 24 अक्टूबर दशहरा वाले दिन नागरिकों द्वारा डायल हंड्रेड पर सूचना दी गई की बरखेड़ा विजय मार्केट के नजदीक एक युवती बैठी है।सूचना मिलते ही गोविंदपुरा थाने से एस.आई गब्बर सिंह और महिला आरक्षक नीलम मौके पर पहुंची जहां से बालिका को थाने लेकर आए इसके बाद आगे की कार्यवाही ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की प्रधान आरक्षक सोनिया पटेल द्वारा की गई जिसमें बालिका से पूछताछ की गई। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बालिका साइकोसिस की शिकार है।बालिका ने बताया कि उसका नाम राबिया है और अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की रहने वाली है उसके पिता मजदूरी करते हैं। बालिका से पूछताछ के बाद उसे गौरवी वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।महिला ऊर्जा डेस्क द्वारा और एनजीओ संचालक मोहन सोनी की मदद से बालिका के संबंध में जिले में पोस्ट वायरल की इसके बाद सपा नेता अयाज शेरवानी ने बालिका के घर संदेश पहुंचाया,जहां से बड़ी बहन मुस्कान का नंबर मिला जिसे बालिका के बारे में जानकारी दी गई।इधर प्रधान आरक्षक सोनिया पटेल ने 1250 में उसका मेडिकल चेकअप भी करवाया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बालिका को परिजनों के आने तक गौरवी संस्था में रखा गया।कल राबिया खातून के पिता अलीगढ़ से भोपली गोविंदपुरा ऊर्जा महिला डैक्स आए जहां से बालिका को सकुशल उसके पिता को सुपुर्द किया गया। इसके बाद पुलिस ने उनकी वापस की टिकट कराकर अलीगढ़ रवाना किया बालिका के पिता ने पुलिस के कार्य की काफी सराहना की एवं धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *