पंचशील नगर भोपाल में भाजपा की बैठक संपन्न

पंचशील नगर भोपाल में भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भगवान दास सबनानी के समर्थन में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं बंधुओं एवं जनता जनार्दन से संवाद करते हुए केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की शिवराज सरकार की जनहितैषी योजनाओं से अवगत करते हुए लाड़ली बहना योजना के बिषय में चर्चा करते कहा, बहनें पांच सौ, हजार रुपये के लिए परेशान रहती थीं। इसी परेशानी को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दूर किया। लाड़ली बहनों की जिंदगी अब बदल गई है। कांग्रेस के राज में विकास नहीं हुआ। लेकिन भाजपा की सरकार आने पर आपने जो कहा, हमने किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भाजपा प्रत्याशी भगवान दास सबनानी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *