सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग के घर-घर जनसंपर्क का पहला फेज खत्म,पहले फेज में सारंग ने नरेला के पूरे वार्डों में किया जनसंपर्क।
आज विश्वास सारंग का वार्ड क्रमांक 79 में है घर-घर जनसंपर्क
एक फेज में पूरे 17 वार्डों में जनसंपर्क हो चुका है।
नरेला के सभी 17 वार्डों में हमने जनसंपर्क किया है।
भाजपा को जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है।पूरा नरेला परिवार एक जुट होकर चुनाव लड़ रहा है।
नरेला में और ज्यादा विकास व जनता के कल्याण के लिए पूरा नरेला परिवार चुनाव लड़ रहा है।
यह चुनाव केवल विश्वास सारंग का नहीं बल्कि नरेला परिवार के हर भाई बहन का चुनाव है : सारंग
भगवान वाल्मीकि जयंती पर विश्वास कैलाश सारंग का बयान
नरेला विधानसभा के विभिन्न वार्डों में पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए गए।भगवान वाल्मीकि जी हम सभी के प्रेरणा श्रोत है।भगवान वाल्मीकि जी ने संपूर्ण समाज को संदेश दिया है।आज हमने संकल्प लिया कि इस देश में हम मिल कर सुव्यवस्था स्थापित करेंगे।हमने संकल्प लिया कि भगवान वाल्मीकि के बताए रास्ते पर चलेंगे : सारंग