भोपाल। विधानसभा निर्वाचन – 2023 के अन्तर्गत भोपाल करेगा वोट गतिविधि के अंतर्गत नगर निगम भोपाल की सहयोगी संस्था टीम एचएमएस द्वारा शनिवार को जहांगीराबाद के मार्केट क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकली गई। रैली में शहर के मतदाताओं से 17 नवंबर 2023 को मतदान करने के लिए संवाद एवं उन्हें जागरूक किया गया।