भोपाल थाना एमपी नगर पुलिस ने महिंद्रा थार गाड़ी चोरी का खुलासा कर मुईन उद्दीन खान नाम के आरोपी और उसके दो साथियों को पकड़ा है।आरोपी मुईन ऑलमाइटी कार डेकोरेटर की दुकान में मैकेनिक का काम करता है।आरोपी ने दुकान के काउंटर से थार की चाबी चुराकर अपने नाबालिग दोस्त के माध्यम से गाड़ी चोरी करवाकर उसके पिता सतीश कश्यप के गैरेज में छुपा दी थी जिसे पुलिस ने चंद दिनों के अंदर ढूंढ निकाला।दरअसल फरियादी सूरज कुमार निवासी होशंगाबाद रोड अपनी थार गाड़ी में लाइट लगवाने के लिए ऑलमाइटी ऑटो के यहां लाए थे और दुकान मालिक को अपनी कार की चाबी देकर चले गए थे कुछ देर बाद जब वह वापस आए तो देखा गाड़ी स्मार्ट पार्किंग सिद्धि विनायक एसोसिएट के सामने खड़ी थी फिर कुछ देर बाद वापस देखा तो गाड़ी वहां से गायब थी जिसे आसपास ढूंढा गया पर कोई जानकारी नहीं मिली जिसके बाद सूरज कुमार ने थाना एमपी नगर में शिकायत दर्ज कराई थी।पुलिस ने दुकान एवं आसपास के रूटों के दुकानों के कैमरे खंगाले एवं तकनीकी सहायता ली और आसपास के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई। पुलिस को ऑलमाइटी ऑटो शॉप पर काम करने वाले मैकेनिक मुईन उद्दीन खान की भूमिका पर शक हुआ जिससे पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।आरोपी चोरी की थार किसी बड़ी वाहन चोर गैंग को बेचने की फिराक में थे जिसमें वह सफल नहीं हो पाए और उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को महिंद्रा गाड़ी समेत दबोच लिया।