पिपलानी पुलिस ने दबिश देकर तीन शराब तस्करों को पकड़ा
भोपाल में आगामी चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना पिपलानी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में शराब तस्करों को पकड़ा है और उनके पास से अवैध शराब बरामद की है। जिसमें आरोपी बाँबी लुडेरे (22) को पानी की टंकी के सामने खण्डहर भेल क्वार्टर से 56.700 लीटर शराब,आरोपी विकास बबन (33) को सौ क्वार्टर झुग्गी पार्क के पास पिपलानी से 55.800 लीटर शराब और तीसरे आरोपी रोहित वर्मा (26) को गणेश मंदिर के पीछे भेल खण्डहर क्वार्टर पिपलानी से 57.240 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा है।पुलिस में तीनों आरोपियों से 67 हजार रुपए की 167 लीटर देशी शराब जप्त की है। तीनों आरोपियों पर पूर्व में जुआ एक्ट,आर्म्स एक्ट,आबकारी एक्ट जैसे अन्य कई अपराध दर्ज है।आरोपियों से जप्त शराब के सबंध मे पूछताछ की जा रही है।
जहांगीराबाद पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को पकड़ा
भोपाल। थाना जहांगीराबाद पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में आरोपी दिनेश यादव उर्फ छैनी को पकड़ा है। आरोपी मजदूरी का काम करता है और शराब पीने एवं बेचने का आदी है जिसे वह देर रात शराबियों को औने पौने दामों में बेचता है। पुलिस को कई दिनों से आरोपी की चोरी छुपे अवैध शराब बेचने की मिल रही थी सूचना।पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए दो सप्ताह से बिछाया जा रहा था जाल।पूर्व में भी आरोपी के विरूद्ध थाना जहांगीराबाद में शराब बेचने के है अपराध पंजीबद्ध।आरोपी के विरूद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही पूर्व में ही की जा चुकी है पर आरोपी बाउंड होने के बाद भी कर रहा था शराब तस्करी का कारोबार।पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गैस राहत अस्पताल के पास से आरोपी दिनेश यादव उर्फ छैनी (50) निवासी मोतिया तालाब स्टेट बैक कालोनी को 52 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा है।