चौधरी दर्शन सिंह ने मुख्यमंत्री के साथ पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

 

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने स्मार्ट सिटी पार्क भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया। इस पश्चात भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मीठा खिला कर जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। थे। अविवाहित रहते हुए अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित करने वाले चौधरी दर्शन सिंह जी का जन्म किसान परिवार मे श्री नारायण सिंह जी चौधरी के चतुर्थ पुत्र के रुप में 14 अक्टूबर 1975 को ग्राम – चांदौन में हुआ । आप बाल्यकाल से ही प्रतिभाशाली रहे हैं नवोदय विद्यालय में आपने शिक्षा ग्रहण की है। आपने पांच विषय में स्नातकोत्तर एवं दर्शन शास्त्र से विश्वविद्यालय में सर्वोत्तम स्थान गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया । सन 1998 से शिक्षा कर्मी वर्ग 2 – शासकीय हाई स्कूल पीपरपानी , बनखेडी , जिला होशंगाबाद में भी आप कार्यरत रहे । लेकिन एक किसान परिवार में जन्म लेने के कारण किसानों की दुर्दशा ने आपको शासकीय नौकरी से संघर्ष की ओर मोड़ दिया । आप किसानों के लिए संघर्ष करते हुए सात बार जेल गए हैं। आपने अविवाहित रहते हुए , किसान मजदूर ग्रामीण समाज , अल्प वेतन कर्मचारीयो का जागरण करते हुए ,राष्ट्र सेवा में जीवन समर्पित कर दिया । दर्शन सिंह ने सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से हजारों कन्याओं विवाह सम्पन्न करायें है। समाज सेवा के साथ राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए आपने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के पश्चात संघटनात्मक कार्यों एवं विभिन्न अभियानों को सफल बनाने के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में 3 लाख 27 हजार किलोमीटर की यात्रा कर किसान मोर्चा को पंचायत स्तर तक क्रियाशील करने का कार्य किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *