पुलिस कर्मी पर हमला करने वाला फरार आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

भोपाल क्राइम ब्रांच ने आरोपी को राजस्थान से दबोचा।आरोपी थाना अयोध्या नगर के पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो महीने से फरार चल रहा था।आरोपी ने आरक्षक पर किया था जानलेवा हमला।आरोपी अवैध शराब का करता है कारोबार।आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम किया था घोषित।करीब दो महीने पहले भोपाल थाना अयोध्या नगर में पदस्थ आरक्षक एफआरवी में डायल 100 ड्यूटी के दौरान रात लगभग 12:30 पर अयोध्या नगर अंग्रेजी वाइन शॉप पहुंचे तो वाइन शॉप खुली हुई थी और कलारी की दुकान पर काम करने वाले कुछ लोग कलारी के बाहर स्कॉर्पियो गाड़ी के बोनट पर रखकर शराब पी रहे थे।डायल 100 के ड्राइवर अजय ने फोटो खींची तो शराब पी रहे आरोपियों ने पुलिस से गाली गलौज करी और स्कॉर्पियो में से डंडे लाठी निकालकर आरक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और आरोपियों ने पुलिस को धमकी दी कि दोबारा वाइन शॉप बंद करने आए तो जान से मार देंगे। इसके बाद मौके पर अयोध्या नगर पुलिस बल पहुंचा जहां दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया एवं तीसरा आरोपी फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी और फरार आरपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। क्राइम ब्रांच द्वारा बदमाशों की धर पकड़ के लिए कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में क्राइम ब्रांच भोपाल ने 2 महीने से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी भूपेंद्र सिंह सेंगर (45) को कृष वाटिका भिवाड़ी अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने दो दिन में लगभग 7 कॉलोनी के 1000 मकान और 642 गाड़ियों की तलाश की उसके बाद आरोपी पुलिस के हाथ लगा। आरोपी से पूछताछ जारी है।

थाना प्रभारी अशोक मरावी और उनकी टीम प्रमोद शर्मा, पारस सोनी, विजय वरण,जावेद खान, ऋषिकेश त्यागी ,शुभम चौरसिया,प्रताप सिंह,रोहित मिश्रा,रोहित यादव और संध्या शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *