इन प्रतिभाओं देखकर जीवन जीने की मिलती है प्रेरणा : चौधरी दर्शन सिंह

भोपाल में नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 

मध्यप्रदेश और प. बंगाल के बीच होगा खिताबी मुकाबला

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

ओल्ड कैंपिंग ग्राउंड भोपाल में चल रहे नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आज भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह पहुंचे, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत ही प्रसन्नता महसूस हो रही है और खुद को मैं बहुत ज्यादा उत्साहित महसूस कर रहा हूं, आपको इस भूमिका के देखकर जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। अपने काम को समर्पित भाव से करने पर जीत सुनिश्चित होती है, टूर्नामेंट के आयोजको का बहुत बहुत आभार और अभिनंदन करते हैं जिनके सकारात्मक प्रयास से यह आयोजन संपन्न हो रहा है। इस प्रकार के आयोजनों की महती आवश्यकता है। जिससे देशभर के प्रतिभावान दृष्टि बाधित क्रिकेटरों को प्रोफेशनल क्रिकेट के मंच तक पहुंचाने में काफी मदद मिलती है । हम इस टूर्नामेंट में सम्मिलित विभिन्न प्रदेशों से आए समस्त खिलाड़ियों एवं टीमों के साथ एमपी ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने प्रदेश की राजधानी में नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर देश में प्रदेश का मान बढ़ाया है।

प्रदेश की राजधानी में पहली बार नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है। जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गोवा, पंजाब और ओडिशा की क्रिकेट टीमें हिस्सा लिया है । टूर्नामेंट के सभी मैच ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं। टूर्नामेंट का फाईल मैच रविवार को सम्पन्न होगा। खेल के तीसरे दिन प. बंगाल के 2 खिलाड़ियों के शतक के बदौलत उत्तरप्रदेश टीम को 271 रनों से हराया, दूसरे मैच में मध्यप्रदेश ने एकतरफा मैच में पंजाब को 9 विकेट से हराया। मालूम हो की प्रदेश में पहली बार मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रोमांचक आयोजन किया जा रहा है। 07 अक्टूबर रविवार को नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को पश्चिम बंगाल और मेजबान मध्यप्रदेश के बीच राजधानी के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर खेला जाएगा।

खिलाड़ियों को अवॉर्ड देने एवं मनोबल बढ़ाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, लायंस क्लब की प्रेसिडेंट अर्चना मुखर्जी, ले. शीला तिवारी, डॉ. आदिल बेग, डॉ अनिल सिरवैया, डॉ. अनामिका रावत प्रिंसीपल आईपीसी कॉलेज, नेशनल कॉमेंटेटर विकास कुमार एवं एमपीबीसीए की ओर से नेशनल कॉर्डिनेटर ज्योति वर्मा, अध्यक्ष प्रीति तांबे, संयोजक एवं प्रवक्ता डॉ. राजीव जैन सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *