नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज, मध्यप्रदेश और प. बंगाल के बीच होगा खिताबी मुकाबला

 

– तीसरे दिन प. बंगाल के 2 खिलाड़ियों के शतक, उत्तरप्रदेश टीम को 271 रनों से हराया

– शनिवार को दूसरे मैच में मध्यप्रदेश ने एकतरफा मैच में पंजाब को 9 विकेट से हराया

– प्रदेश में पहली बार मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रोमांचक आयोजन

भोपाल से धर्मेंद्र साहू की रिपोर्ट।

नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को पश्चिम बंगाल और मेजबान मध्यप्रदेश के बीच राजधानी के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर खेला जाएगा। तीसरे दिन शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में प. बंगाल ने उत्तरप्रदेश को 271 रनों के अंतर से हराया। बंगाल की ओर से पारी में राजू हलदार और अरिंदम मंडल ने शानदार शतक जमाए। वहीं दूसरे मैच में पंजाब को 9 विकेट से हराकर मध्यप्रदेश टीम फाइनल में पहुंची। बता दें कि ब्लाइंड क्रिकेट का यह आयोजन मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन (MPBCA) द्वारा मतदाता जागरूकता, स्वच्छ भारत अभियान की जागरुकता हेतु सक्षम भोपाल के सहयोग से हो रहा है।

मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक एवं प्रवक्ता डॉ. राजीव जैन ने बताया कि बांग्लादेश ब्लाइंड क्रिकेट फेडरेशन के सेक्रेटरी ताजुद्दीन भी शनिवार को मैच देखने के लिए भोपाल पहुंचे। वे रविवार को फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह के बाद ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन (BCI) के साथ एक अनुबंध करेंगे। बीसीआई के पदाधिकारी जल्द ही भारत, बांग्लादेश, नेपाल के बीच त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला आयोजित करने की तैयारी कर रही है।

पहला मैच: प. बंगाल की एकतरफा जीत, उप्र 32 रनों पर ढेर

शनिवार को पहले मैच में प. बंगाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उत्तरप्रदेश को 304 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। बंगाल की इस विशाल पारी में दो खिलाड़ियों ने शतक भी लगाए। इस विशाल स्कोर का सामना करने उतरी उत्तरप्रदेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 9.3 ओवर में पूरी टीम महज 32 रन ही बना सकी। बंगाल 271 रन की जीत के साथ फाइनल में पहुंची। B1 कैटेगरी में कप्तान चंदन मैथी और B2+B3 कैटेगरी में राजू हलदार मैन ऑफ द मैच चुने गए। चंदन ने 4 विकेट चटकाए, जबकि राजू ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए शतक के साथ 2 विकेट भी झटके।

दूसरा मैच: मध्यप्रदेश ने पंजाब को 9 विकेट से हराया

टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला मध्यप्रदेश और पंजाब के बीच खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 7 विकेट के नुकसान पर 125 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंजाब की ओर से गौरव ने 40 रनों का अहम योगदान दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश टीम ने 13.4 ओवर में 9 विकेट खोकर आसानी से मैच जीता और फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। B1 कैटेगरी में रमेश टंडन और B2+B3 कैटेगरी में अमित अहिरवार मैन ऑफ द मैच चुने गए। अमित ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

किशन सूर्यवंशी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

तीसरे दिन खिलाड़ियों को अवॉर्ड देने एवं मनोबल बढ़ाने के लिए भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पार्षद रविंद्र यति, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दर्शन चौधरी, डिक्की एमपी प्रेसिडेंट डॉ. अनिल सिरवैया, सर्च एंड रिसर्च से डॉ. मोनिका वर्मा, लायंस क्लब सरोवर की प्रेसिडेंट लायन अर्चना मुखर्जी, ले. शीला तिवारी, लायन बीनू गर्ग, ट्रेजरार गुलशन छबड़ा, मिलिंद लिमय, डॉ. अनामिका रावत, प्रिंसीपल आईपीसी कॉलेज, नेशनल कॉमेंटेटर विकास कुमार एवं एमपीबीसीए की ओर से संरक्षक रीतेश शर्मा, नेशनल कॉर्डिनेटर ज्योति वर्मा, अध्यक्ष प्रीति तांबे, संयोजक एवं प्रवक्ता डॉ. राजीव जैन, राजेश्वरी कुमार, अंजीता सभलोक, निशी चौकसे, ममता चौहान, नंदिनी चौहान, रत्ना शर्मा, राहुल बंसल, राजेश परमार, विवेक पांडे, रेणु, पवन द्विवेदी, भावना सिंह एवं कृष्णा नेगी ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर उपस्थित रहे। एंकर और कॉमेंटेटर शैल कुमार ने अपनी शानदार कमेंट्री से टूर्नामेंट में समां बांधा।

टूर्नामेंट को इन संस्थानों से मिला सहयोग 

को-ऑर्डिनेटर ज्योति वर्मा ने बताया कि नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट को प्रेस एवं डिजिटल मीडिया पार्टनर विंग्स एंड रिंग्स मीडिया, डिक्की, एलआईसी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, पॉप्यूलर, डीएटीसीसी भोपाल, नित्य अनंत, सुईप, लायंस इंटरनेशनल, स्मार्ट सिटी भोपाल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मिल्क मैजिक, सक्षम, जमना, आशा हॉस्पिटल, भोपाल सहकारी दुग्ध संध, लायंस क्लब भोपाल सरोवर ,लायंस ऑफ भोपाल सर्च एंड रिसर्च सोसाइटी, परपीड़ा हर वेलफेयर सोसाइटी, 11 माइल संतोषी फिलिंग स्टेशन और मन्नत वेलफेयर सोसाइटी से सहयोग मिला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *