पीपल्स मॉल के पीछे होने वाली हनुमंत कथा के दौरान यातायात मार्ग डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था

26 से 28 सितम्बर करौंद क्षेत्र में पीपुल्स माॅल के पीछे हनुमत कथा पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री (बागेश्वर सरकार) द्वारा कथा वाचन किया जायेगा। इस दौरान यातायात मार्ग डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था आवष्यकतानुसार निम्नानुसार रहेगीः-  

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

पार्किंग व्यवस्था

1. सीहोर-इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन खजूरी वायपास से मुबारकपुर, एयरोसिटी, गांधीनगर होते हुये आईटी पार्क स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे ।

2. बैरसिया से आनेे वाले वाहन लाम्बाखेडा चैराहा से मीना चैराहा से आई.टी पार्क आईटी पार्क स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे ।

3.गांधीनगर, बैरागढ की ओर से आई0टी0 पार्क आईटी पार्क स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे ।

4. विदिशा की ओर से आने वाले एवं छोला की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन रेल्वे यार्ड निशातपुरा एवं छोला दशहरा मैदान में पार्क कर सकेगें।

5. जे.पी नगर से आने वाले वाहनों की पार्किंग गल्लामण्डी में होगी।

6. रायसेन-होषंगाबाद की ओर से आने वाली बसे व चार पहिया वाहन भानपुर खंती के पास स्थित बस पार्किंग स्थल पी-1 में अपने पार्क कर कथा स्थल पहुंचगें।

7. बेस्ट प्राईज की ओर से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहन शुक्ला डामर प्लांट के अंदर पीर्किंग पी क्र0-02 एवं पीपुल्स माॅल के पास एचपी पेट्रोल पम्प के बाजू वाली पार्किंग पी-06 में वाहन पार्क कर सकेगें।

8. बैरसिया, सूखीसेवानिया, से आने वाले भक्तो के वाहनो की पार्किंग इमालिया रोड तिराहे से मित्तल काॅलेज तक एवं कार्यक्रम स्थल तक सडक के किनारे पार्क कर कार्यक्रम स्थल पर जायेगें।

डायवर्सन व्यवस्था

1. कथा के दौरान अनुमति प्राप्त भारी वाहन का प्रवेष करौंद चैराहा से पीपुल्स माॅल की ओर एवं भानपुर चैराहा से चैराहा से पीपुल्स माॅल की ओर प्रवेष वर्जित रहेगा ।

2. बेस्ट प्राईज तिराहा से भानपुर रोटरी तक के मार्ग पर कथा में आने वाले श्रद्धालुगणों की संख्या अधिक होने पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। इस दौरान बेस्ट प्राईज तिराहा तथा भानपुर रोटरी से यातायात को आवष्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा ।

3. मीनाल रेसीडेंसी, आयोध्या बायपास से करौंद, गंाधीनगर की ओर जाने वाले वाहन भानपुर चैराहा से चैपड़ाकला मार्ग से नये बायपास का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे ।

4. गांधीनगर की ओर से मीनाल, अयोध्या बायपास की ओर जाने वाले वाहन करौंद चैराहा से लाम्बाखेड़ा बायपास चैराहा होकर नये बायपास मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे ।

5. विदिशा से भोपाल की ओर आने वाली बसे चैपड़ा बायपास से कोकता होते हुये पटेलनगर से आईएसबीटी बस स्टैण्ड अथवा चैपड़ा बायपास से मुबारकपुर होकर गाॅधीनगर, लालघाटी, हलालपुर बस स्टैण्ड तक ही जा सकेंगी।

6. विदिशा से विदिशा की ओर से आने वाला अन्य यातायात जो कार्यक्रम में नही जाकर भोपाल शहर में जावेगा, वह चैपड़ा बायपास से कोकता, पटेल नगर, रत्नागिरी होकर शहर में जा सकेंगा अथवा चैपड़ा बायपास होकर मुबारकपुर से गाॅधीनगर, लालघाटी होकर शहर में जा सकेगा।

7. सीहोर से भोपाल की ओर जाने वाली बसे केवल हलालपुर बस स्टैण्ड तक ही आ जा सकेगी यदि इन बसों को नरसिंहगढ़, विदिषा, सागर की ओर जाना है तो मुबारकपुर होकर नरसिंहगढ़, विदिषा की ओर जा सकेंगी।

8. सीहोर से भोपाल जाने वाले अन्य छोटे वाहन भी सीहोर, फंदा, खजुरी, नीलबढ, रातीबढ़, भदभदा होकर भोपाल शहर अथवा आगे ओबेदुल्लागंज, होषंगाबाद की ओर जा सकेंगें।

9. रायसेन से भोपाल होते हुये होषंगाबाद – जबलपुर या इन्दौर की ओर जाना है वे रायसेन से पटेलनगर – रत्नागिरी – आईएसबीटी होकर आरआरएल – मण्डीदीप, ओबेदुल्लागंज होते हुये आगे की ओर आ जा सकेंगी।

10. भोपाल से विदिशा एवं बैरसिया की ओर से आने जाने वाले वाहन रायॅल मार्केट, लालघाटी ,गांधीनगर, मुबारकपुर, लाम्बोखेडा होकर आ-जा सकेगें।

27 एवं 28 को प्रातः 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्नानुसार मालयान डायवर्सन व्यवस्था रहेगी-

1. रत्नागिरी से करोंद की तरफ जाने वाले भारी मालयान, यात्रीवाहन एवं सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का सुविधानुसार उपयोग कर सकेगें।

2. करोंद चैराहा से चार-पहिया एवं दो-पहिया वाहन बेस्ट प्राईज की तरफ नही जा सकेगें। उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का सुविधानुसार उपयोग कर सकेगें।

3. छोला रोड, भानपुर से बेस्ट प्राईज की तरफ नही जा सकेगें। उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का सुविधानुसार उपयोग कर सकेगें।

4.जे.पी नगर से बेस्ट प्राईज की तरफ नही जा सकेगें। उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का सुविधानुसार उपयोग कर सकेगें।

05. लालबस करोंद, जे0पी0 नगर , भानपुर खन्ती की ओर आ-जा सकेंगी।

आम जनता से अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार डार्यवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने

पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *