गुलाबगंज में जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे सीएम
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
विदिशा जिले के गुलाबगंज में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा में विशेष सदस्यता अभियान के अंतर्गत हजारों लोगों 7000230230 नंबर पर मिस्ड कॉल कर भाजपा के सदस्य बने । जन आर्शीवाद यात्रा में उपस्थित जनता जनार्दन से संवाद करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गांव गरीब किसानों महिलाओं युवाओं सहित प्रत्येक वर्ग का चिंतन करते हुए प्रदेश वासियों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए एक मिशन के साथ निरंतर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को जोड कर मध्यप्रदेश में किसानों को 12 हज़ार रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले तीन वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि के हितलाभ किसानों के खाते में अंतरित किए हैं। मध्यप्रदेश में पहले केवल 7 लाख हेक्टेयर भूमि ही सिंचित थी । लेकिन अब प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, धारा 370 का हटना, महाकाल लोक, देवी लोक, एकात्म धाम भाजपा की सरकार के सकारात्मक परिणाम हैं। वहीं यदि बात कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की करें तो वह सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं।
जननायक प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान भाइयों को खेतों तक बिजली ले जाने के लिए ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए कृषि मित्र योजना के अंतर्गत अनुदान पर ट्रांसफार्मर दिया जाने । अब उज्ज्वला योजना की हितग्राही लाड़ली बहनों को रसोई गैस 450 रुपये में दिये जाने सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बिषय में संवाद किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में माननीय गृहमंत्री श्री नरोत्तम जी मिश्रा, भाजपा विदिशा जिला अध्यक्ष श्री राकेश जी जादौन किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री प्रयागराज रघुवंशी, सहित समस्त जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु , माताएं बहने एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।