पार्टी नेताओं ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने पार्टी नेताओं के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की।
पार्टी के नए कार्यालय परिसर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापना के उपरांत आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भगवानदास सबनानी ने प्रदेशवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान गणेश सभी का मंगल करें और प्रदेशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि लाएं।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र भूषण सिंह, विधायक कृष्णा गौर, नगरनिगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, डॉ. दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश प्रवक्ता, पंकज चतुर्वेदी, मिलन भार्गव, श्रीमती शशी सिन्हो, सरिता देशपाण्डे,विकास विरानी,अभयप्रताप सिंह याद, रविन्द्र यति,उमाकांत दीक्षित,लिलि अग्रवाल,विकास बोंदरिया, रंजीत सिंह चौहान,वंदना त्रिपाठी, शिवम शुक्ला, रामप्रकाश वंशकार एवं राकेश शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं कार्यालय परिवार के सदस्यों ने शामिल होकर भगवान श्री गणेश का पूजन-अर्चन किया।