सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को निवास पर नरेला विधानसभा के तीर्थ यात्रियों में तीर्थ दर्शन योजना के टिकटों का वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने तीर्थ दर्शन करने के लिये जा रहे सभी तीर्थ यात्रियों की मंगल यात्रा की कामना करते हुए कहा कि पिछली 15 माह की सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पुनः तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के वृद्धजनों को निःशुल्क तीर्थ दर्शन करवाई जा रही है। टिकट वितरण कार्यक्रम में सभी तीर्थ यात्रियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री सारंग का आभार व्यक्त किया। सभी तीर्थयात्री 16 सितंबर को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के जरिये रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिये रवाना होंगे।