एस पी भोपाल देहात प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गुनगा पुलिस कर रही है सराहनीय कार्रवाई
नवागत थाना प्रभारी के प्रभार संभालने के बाद थाना क्षेत्र में हो रही हैं लगातार कार्रवाई
थाना गुनगा पुलिस ने 63 लीटर अवैध शराब के साथ प्रेम मीना उर्फ प्रेमनारायण (60) नाम के आरोपी को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कुठार में प्रेम मीना नाम के व्यक्ति ने कांकड़ वाले खेत में अवैध देसी शराब की पेटियां छुपा कर रखी है।पुलिस मौके पर पहुंची जहां मुखबिर द्वारा बताए हुए हुलिए वाला व्यक्ति खेत में बनी टपरिया के पास दिखा जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने खेत की मेढ़ में घास के अंदर शराब की पेटियां छुपा कर रखी थी।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 हजार रुपए कीमत की 7 देसी पेटी शराब बरामद की है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा और उनकी टीम ने निभाई अहम भूमिका