चौथे दिन मंत्री चिकित्सा शिक्षा सारंग 27 हज़ार 655 बहनों ने बांधी राखी

मंत्री सारंग को बहनों ने भेंट की 151 फ़ीट लंबी राखी

चार दिनों में रिकॉर्ड 92 हज़ार 233 बहनों ने बांधी राखी

सुखदेव सिंह,अरोड़ा । नरेला विधानसभा में विश्व के सबसे बड़े रक्षाबंधन महोत्सव के चौथे दिन भी हज़ारों की संख्या में बहनें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को रक्षासूत्र बांधने पहुंची। यहां करीब 27 हज़ार 655 बहनें उत्सव में शामिल हुई। 1 सितंबर से प्रारंभ हुए रक्षाबंधन महोत्सव में अभी तक 92 हज़ार 233 की रिकॉर्ड संख्या में बहनें आ रही है। सोमवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 71 तोमर शादी हॉल के समक्ष एवं वार्ड 37 में खुशीपुरा हनुमान मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ बहनों का जनसमूह अपने भैया विश्वास को रक्षासूत्र बांधने के लिये उत्साहित नज़र आयी। यहां बहनों ने मंत्री सारंग को 151 फ़ीट लंबी राखी भेंट की।

नरेला परिवार की बहनों का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी शक्ति

मंत्री सारंग ने बहनों से संवाद के दौरान कहा कि 2008 के बाद से नरेला विधानसभा की बहनों से रक्षासूत्र बंधवाने की परंपरा की शुरुआत की थी। तब उस समय छोटे-छोटे समूह में महिलाएं रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधा करती थी। वहीं बीतते समय के साथ हर वर्ष हज़ारों की संख्या में भीड़ बढ़ती गयी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 1 लाख 20 हज़ार बहनें के साथ हमने विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है। नरेला परिवार की बहनों का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी शक्ति है।

बहनों ने भैया विश्वास के लिये खुद बनाई राखियां

कार्यक्रम के दौरान बहनों का भैया विश्वास के प्रति अपार स्नेह देखने को मिला। यहाँ कई बहनें अपने हाथों से भैया विश्वास के लिये राखी बनाकर लाई थी। वार्ड 37 में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सारंग को बहनों ने 151 फ़ीट की राखी भेंट की। समारोह में स्वयं कतारबद्ध होकर बहनों ने अपनी बारी का इंतजार किया और सारंग को राखी बांधी। बुजुर्ग बहनों ने रक्षा-सूत्र बांधकर मंत्री सारंग के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

मंगलवार को यहां होंगे कार्यक्रम

– वार्ड 77, दुर्गा मंदिर देवकी नगर

– वार्ड 41, मेन रोड सोनिया कॉलोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *