आरोपी मलेशिया होते हुए इंडोनेशिया भागने की फिराक में था जिसको भोपाल क्राइम ब्रांच ने लुक आउट नोटिस जारी करके चेन्नई एयरपोर्ट से दबोचा
भोपाल क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने 21 लख रुपए की ठगी के फरार आरोपी साईनाथ (55) निवासी रॉयल रेजिडेंसी विजयवाडा आंध्र प्रदेश को तमिलनाडु राज्य के चेन्नई एयरपोर्ट से पकड़ा है।आरोपी ने अपनी पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर अपनी नासमझ बेटी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करके फरियादी को सस्ता तेल बेचने के नाम पर की थी लाखों की धोखाधड़ी। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पिछले साल क्राइम ब्रांच भोपाल में जगदीश वस्तानी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तुम्माला साईं कृपा ट्रेडर्स के मालिक साईनाथ ने उन्हें 2 रुपए की छूट के साथ तेल के कंटेनर देने का झांसा दिया और उसके बदले 21 लख रुपए ले लिए पर तेल कंटेनर नहीं दिया और आरोपी पैसे लेने के बाद फरार हो गया था। क्राइम ब्रांच भोपाल ने साइनाथ के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करके उसकी तलाश में लग गई। फरार आरोपी साईनाथ पर क्राइम ब्रांच ने इनाम घोषित किया था और लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था अगर आरोपी भागने की कोशिश करें तो उसे पकड़ा जा सके।आरोपी बाली इंडोनेशिया भागने की फिराक में था जिसे चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया।