में हूं अभिमन्यु अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम

भोपाल। करियर कॉलेज भेल में महिला ऊर्जा डेस्क व उदय संस्था के सहयोग से में हूं अभिमन्यु अभियान विद्यार्थियों ओर शिक्षकों के साथ जागरूकता संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजाल्दे,एसीपी अंकिता खातरकर, थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह,महिला ऊर्जा डेस्क प्रभारी दीपिका गौतम,ऊर्जा डेस्क से रामकुंवर धुर्वे ,सोनिया पटेल , गोविंदपुरा थाने से सुनील राठौर एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ. चरणजीत कौर व उदय संस्था से दिलीप पांडेय, करुणा गवाई, साथ ही लगभग 105 कॉलेज विद्यार्थी शामिल हुए।

आज इन बिंदुओं पर विस्तार से बातचीत की गई-

– में हु अभिमन्यु कार्यक्रम का उद्देश्य व शपथ ग्रहण।

– महिला ऊर्जा डेस्क का परिचय.

– साइबर क्राइम।

– देखरेख व संरक्षण वाले बच्चे।

– जेंडर भेदभाव।

– हेल्पलाइन नंबर व सहयोगी संस्थाएं।

– बाल शोषण व हिंसा के प्रकार ओर शोषण आदि।

शार्ट वीडियों के माध्यम से बालकों ओर पुरुषों द्वारा महिलाओं के साथ करने वाली हिंसाओं व उसकी रोकथाम हेतु विस्तार से बात की गई। बच्चों के साथ सवाल- जबाव ओर उनके अनुभवों को सांझा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *