विभिन्न मार्गों में यात्रा का होगा भव्य स्वागत
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि 13 अगस्त को भोपाल में विशाल वाहनों की तिरंगा यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। यात्रा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
सुमित पचौरी ने बताया कि विशाल तिरंगा यात्रा भाजपा जिला कार्यालय अग्रसेन चौक से प्रारंभ होकर भवानी चौक, चारबत्ती बुधवारा चौक, काली माता मंदिर, लिलि चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, माता मंदिर, 5 नंबर स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, 10 नंबर मार्केट, गुलमोहर होते हुए मनीषा मार्केट पहुंचेंगी, जहां यात्रा का समापन होगा। यात्रा मार्ग में कार्यकर्ताओं और आमजन द्वारा स्वागत किया जायेगा।