भोपाल शहर में अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं चोरों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना हनुमानगंज पुलिस ने मुखबीर से सूचना के आधार पर एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। हनुमानगंज पुलिस ने सूचना के आधार पर संदेही आरोपी सूर्यभान कुशवाहा (34) निवासी बागसेवनिया भोपाल जोकि सतना जिला का रहने वाला है उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें आरोपी ने दो हनुमानगंज थाना क्षेत्र और एक बागसेवनिया थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने का खुलासा किया है।पुलिस ने आरोपी सूर्यभान की निशादेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर,अरविन्द जाट,अजय यादव,राजेन्द्र बामनिया, प्रवीण सिहं, चन्द्र प्रताप सिंह,आकाश श्रीवास्तव, मुकेश गवन्डे और शिवप्रताप सिंह की रही।