थाना क्राइम ब्रांच और थाना तलैया की टीम ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार

आरोपी नकली चाबी बनाकर करता था वाहन चोरी आरोपी के पास से एक टू व्हीलर की बरामद

 

 

भोपाल थाना तिलैया में करीब एक महीने पहले फरियादी राज सेन पिता कमल सेन निवासी कोच फैक्ट्री ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मैं अपने दोस्त के साथ मोती मस्जिद के पास फोटो शूट करने आया था मैंने अपनी टीवीएस जूपिटर गाड़ी एमपी 04 यूबी 1446 को मोती मस्जिद की सीढ़ियों के पास खड़ा किया था जब मैं फोटो शूट कर कर वापस आया तब मेरी गाड़ी खड़े करे हुए स्थान पर नहीं थी जिसे मैंने आसपास काफी देर ढूंढा मेरी गाड़ी नहीं मिली कोई अज्ञात चोर मेरी गाड़ी चुरा कर ले गया है।

भोपाल में हो रही वाहन चोरी को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस आयुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के एक लड़का सेंट्रल लाइब्रेरी भारत टॉकीज के पास खड़ा है जो जींस की शर्ट एवं जींस की पैंट पहना है उसके पास एक टीवीएस जूपिटर गाड़ी है जिसे वह सस्ते दाम में बेचने की फिराक में घूम रहा है।सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और लड़के को घेराबंदी करके पकड़ा।पूछताछ करने पर युवक सही जवाब नहीं दे पाया।गाड़ी का इंजन नंबर चेचिस नंबर व्हीडीपी पोर्टल पर चेक करने से गाड़ी थाना तलैया से चोरी होना पाया गया लड़के ने अपना नाम शोहराब उर्फ जावेद पिता सलमान 25 साल निवासी बीडीए कॉलोनी कोहेफिजा बताया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया के यह गाड़ी उसने एक डेढ़ महीने पहले मोती मस्जिद की सीढ़ियों के पास से चुराई थी।जप्त वाहन की जानकारी तिलैया थाना प्रभारी को दी गई जिन्होंने अपना स्टाफ मौके पर भेज कर गाड़ी का मिलान किया और गाड़ी तलैया थाने से चोरी हुई पाई गई।

आरोपी को गिरफ्तार करके अन्य चोरी की वाहनों के संबंध में पूछताछ जारी है।

 

सराहनीय भूमिका। क्राइम ब्रांच से अनूप उइके, सुनील भदोरिया, लोकपाल यादव,प्यारेलाल, गजराज सिंह, छवि कुमार, महावीर, शादाब,सलमान, अनुराधा बघेल, पूजा अग्रवाल एवं जेपी पांडे थाना तलैया की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *