मध्यप्रदेश में 7045 किसान समृद्धि केंद्र खुलेंगे
सुखदेव सिंह अरोड़ा भोपाल/राजगढ़- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह के द्वार राजगढ़ भाजपा जिला मुख्यालय से प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए चौधरी दर्शन सिंह ने बताया की राजस्थान के सीकर से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संपूर्ण राष्ट्र के किसानों की सेवा के लिए सवा लाख (1,25,000) किसान समृद्धि केंद्रों को किसान भाइयों को समर्पित करेंगे। इन सभी 1,25,000 किसान समृद्धि केंद्रों पर सीकर के कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक समृध्दि केंद्रो में 100 से अधिक किसान कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
मध्यप्रदेश में भी भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में 7045 किसान समृद्धि केद्रो पर कार्यक्रम के प्रसारण को सुना जायेगा, जिसके लिए किसान मोर्चे के द्वारा कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय प्रभारी एवम् सह प्रभारी की नियुक्ति की गई है, प्रदेश सभी जिलो में प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया जा रहा है, प्रदेश के प्रत्येक किसान को इन केंद्रों का लाभ मिले इसी कार्ययोजना के साथ काम किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में स्थाननीय पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर भाजपा की केंद्र एवम् राज्य सरकारों के द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। हमने मध्यप्रदेश में भी देखा है कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में जैसे-जैसे किसान समृद्धि की ओर बढ़ा है और उसकी आय दोगुनी हुई है वैसे वैसे मध्य प्रदेश भी समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ा है तथा बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आकर आज विकसित राज्य की ओर अग्रसर है, ठीक इसी प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश समृद्धि की तरफ आगे बढ़ेगा तथा विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा होगा।
इन किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों को उर्वरक कीटनाशक की खरीद करने के साथ-साथ बहुत से ऐसे किसान संबंधित इक्विपमेंट मशीनरी इत्यादि भी किराए पर लेने की सुविधा दी जाएगी। किसान इन केंद्रों पर कृषि से संबंधित परामर्श के साथ मिट्टी की जांच इत्यादि की सुविधा का लाभ भी उठाया जा सकता है। किसानों, किसानों की कंपनियों (fpo), कृषि फर्मों और बड़े किसानों या खेती के वैज्ञानिक और प्रगतिशील तरीकों का उपयोग करने वाले अन्य किसानों को पर्याप्त (एंड-टू-एंड खेती के लिए कुल आवश्यकताओं) और समय पर समाधान की सुविधा प्रदान करना इन समृद्धि केंद्रों का मूल उद्देश्य है। यह केंद्र कृषि विज्ञान केंद्रों और प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय के साथ सीधे तौर पर जुड़े रहेंगे। किसान को कृषि से संबंधित सभी प्रकार की जरूरतों और सलाह की उपलब्धता किसान समृद्धि केंद्रों पर मिलेगी ।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त भी जारी करेंगे। 8.5 करोड़ किसानों को 17000 करोड़ की राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि भेजेंगे। ज्ञात हो कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक की 13 किस्तों में 2 लाख 40 हजार करोड़ की राशि किसानों को भेजी जा चुकी है ।अब तक पात्र किसानों को 13 किस्त के पैसे मिल चुके हैं।
माननीय प्रधानमंत्री जी उसी दिन यूरिया गोल्ड ‘ यानी अब तक जो यूरिया की दो प्रकार थी नैनो यूरिया और नीम कोटेड यूरिया , उसके इतर यह तीसरी यूरिया की प्रकार है जो सल्फर कोटेड यूरिया किसानों को समर्पित करेंगे । सल्फर कोटेड यूरिया खेत में डालने के बाद बहुत धीरे – धीरे खेत में डिसॉल्व (घुलता) होता है जिससे इसका 80 % तक उपयोग खेत की भूमि कर पाती है । इससे खेत में यूरिया के उपयोग की मात्रा में भी काफी कमी आएगी।