भोपाल टीलाजमालपुरा पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ कर तीन दो पहिया वाहन चोरी की घटना का खुलासा किया है। टीला जमालपुरा क्षेत्र में 14 जुलाई को एक एक्टिवा गाड़ी चोरी गई थी जिसके संबंध में पुलिस ने टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले।फूटेज मे दिख रहे संदेही समीर (21) निवासी जनता नगर करोंद भोपाल को थाने लाकर वाहन चोरी के संबंध मे पुछताछ की गयी।पुछताछ मैं आरोपी ने बताया कि एक माह पहले एक एक्टीवा रात्रि 2 बजे ईदगाहहिल्स से और हमीदिया रोड से एक बाक्सर मोटर साईकल चुराई थी।10-11 दिन पहले थाना टीलाजमालपुरा क्षेत्र मोती क्वार्टर से अपने साथी फारुख के साथ मिलकर सवारी आटो से आकर एक्टीवा को पेर से धकेल कर ले जाना बताया।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चोरी की गाड़ी बरामद कर ली है।