गुलाब वाटिका पर लायंस क्लब विदिशा के लोगों ने मोटरसाइकिल रोकी तो मुस्कुराते हुए उन्हें क्यों धन्यवाद दिया 

द इंटरनेशनल लायंस क्लब विदिशा द्वारा लायन साथी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भाई मनोज कटारे के जन्म दिवस के अवसर पर यातायात जागरूकता हेतु यातायात के नियमों का तय ज्ञान कराने ,पालन कराने एवं लोगों को समझाने हेतु पंपलेट का उनके कर कमल द्वारा विमोचन कराया गया एवं ईदगाह चौराहा एवं आसपास के चौराहे एवं क्षेत्र में जाकर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें यातायात निरीक्षक निरपत सिंह दांगी एवं अन्य यातायात पुलिस कर्मी इस अभियान में शामिल रहे। 1000 पंपलेट वितरित किए गए। ‌ एक अवसर ऐसा भी आया कि जब गुलाब वाटिका तिराहे पर एक बाइक सवार को रोका गया और उसे पंपलेट प्रदान किया गया तो उसने लायंस पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया और बताया कि आप लोगों के ऐसे अभियान की वजह से ही मेरी जान बची है। पूर्व में मिले पंपलेट में दी गई जानकारी के कारण सचेत रहते हुए उसका एक्सीडेंट होते-होते बचा । उसने अपना पूरा घटनाक्रम सुनाया। यातायात पुलिस विभाग द्वारा इस अभियान की सराहना की गई और लायंस क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया गया। ‌‌ इस अभियान में लायंस क्लब के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी, एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायंस राजकुमार सर्राफ प्रिंस संचालक स्वर्ण कुसुम ज्वेलर्स, ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा संचालक लालजी राम मेमोरियल स्कूल, पूर्व अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू डायरेक्टर मिरेकल क्लीनिक, टेमर लायन मेहताब सिंह नरवरिया डायरेक्टर अवंती बाई हायर सेकेंडरी स्कूल विदिशा, लायन संजय अहिरवार ACIO पुलिस डिपार्टमेंट, लायन रामू राम जाट संचालक राजस्थान स्वीट्स, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन सत्येंद्र धाकड़ डायरेक्टर ऑफ़ कोचिंग, लायन घनश्याम स्वर्णकार ब्रांच मैनेजर श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी विदिशा मनेन्दर सिंह संधू संधू बिल्डिंग मटेरियल, श्री राम गुर्जर आदि ने सक्रिय भागीदारी की एवं अभियान को सफल बनाया। क्लब सचिव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *