मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 58, 38, 75, 79 एवं 70 में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

सोशल ऑडिट के दौरान विकास कार्य में कमी मिलने पर मंत्री सारंग ने लगाई इंजीनियर को फटकार

जनता से डोर टू डोर मिले मंत्री सारंग, किया समस्याओं का तत्काल निराकरण

 

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 58, 38, 75, 79 एवं 70 में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इस दौरान वे डोर टू डोर जनता से मिलने पहुंचे व उनकी समस्याओं का निराकरण किया। वहीं वार्ड 38 में मंत्री सारंग एक्शन मोड में नज़र आये। यहां सोशल ऑडिट के दौरान रहवासियों ने नवनिर्मित नालियों में जलभराव की समस्या से मंत्री सारंग को अवगत कराया। इसपर मंत्री सारंग ने नगर निगम के ए.ई. और इंजीनियर को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल नालियों के चैनेलाइजेशन में हुई खामियों को दूर करने के निर्देश दिये।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।

नरेला में लिखी विकास की नई इबारत

मंत्री सारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि की जा रही है। नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में रहवासियों की सुविधा हेतु विभिन्न विकास कार्य किये  जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा में पहले मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। वहीं 2008 के बाद नरेला की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है। वर्तमान में नरेला में हर घर नर्मदा जल से पेयजल की समस्या दूर हो गई है। इसके साथ ही सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य किये गये हैं। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है इसीलिये यह विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

जनता से डोर टू डोर जाकर मिले मंत्री सारंग, किया समस्याओं का तत्काल निराकरण

मंत्री सारंग विकास पर्व के तहत लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पूर्व जनता से डोर-टू-डोर मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रहवासियों की समस्याओं को सुना व तत्काल उनका निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं सारंग के आगमन पर रहवासी अपने घरों के बाहर आरती की थाल लेकर उनका बेसब्री से इतंजार करते नज़र आये। मंत्री सारंग के स्वागत में रहवासियों ने ढोल-नंगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी कर विकास कार्यों की सौगात के लिये आभार व्यक्त किया।

सोशल ऑडिट के दौरान कमी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की

मंत्री सारंग ने वार्ड 38 न्यू राजीव नगर में सोशल ऑडिट किया। जिसमें नागरिकों ने नवनिर्मित नालियों में जल निकासी ना होने की समस्या से अवगत कराया। इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए मंत्री सारंग ने ए.ई गोविंद राय और इंजीनियर देवेश गढ़वाल के समक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुए नालियों के चैनेलाइजेशन में सुधार करने के निर्देश दिये।

यहां रहवासियों को मिली सौगात

मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 58 सी-सेक्टर कस्तूरबा नगर में सी.सी. सड़कों का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने वार्ड 38 रीमा स्कूल के पास न्यू राजीव नगर में सी.सी. सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड 75 बड़वाई में सी.सी. सड़क व  नाली निर्माण एवं स्कूल के उन्नयन कार्य, वार्ड 79 विनायक वैली, सुपर स्टेट, जनता नगर एवं शिव नगर कोच मार्ग में सी.सी. सड़क निर्माण के साथ ही वार्ड 70 राम शक्ति मंदिर शहंशाह गार्डन में बाउंड्री वॉल, सी.सी. सड़क एवं नालियों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *