बनखेड़ी कार्यक्रम को लेकर गांव गांव तैयारियां
सुखदेव सिंह अरोड़ा भोपाल।
नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी कृषि उपज मंडी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुधी सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं । जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह पुरैना में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में जाने की कार्य योजना तैयार की। श्री चौधरी ने बताया कि क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग है जो कल मुख्यमंत्री जी के द्वारा संपन्न होने जा रही है । पूरे क्षेत्र में उत्साह है बनखेड़ी क्षेत्र के लोग प्रदेश के मुखिया का स्वागत करने के लिए आतुर है । दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में अभिनव व अकल्पनीय प्रयास किये गये हैं उनमें से एक किसानों की खेती के रकबे को बढ़ाने के लिये सिंचाई क्षेत्र को बढ़ाना है।इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ उमेद सिंह पटेल सरोवर पटेल बालमुकुंद पटेल प्रमोद चौधरी अमित पटेल यशवंत पटेल सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।