पतरकुही में किसान मोर्चा की बैठक संपन्न
किसान मोर्चा घर-घर पीले चावल डालकर आमंत्रण
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
ग्राम पतरकुही में दुधी सिंचाई परियोजना की भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने बैठक को संबोधित किया। श्री चौधरी ने बताया कि गिरते हुए भूमिगत जल स्तर के कारण क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग दुधी नदी पर डैम की रही है । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भागीरथ प्रयासों से प्रदेश में पहले 7 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित थी लेकिन अब 45 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित हो चुकी है और आगे 65लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित किते जाने के लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है । मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा निरंतर बढ़ रहा है इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 25 जुलाई 2023 को बनखेड़ी कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए दूधी सिंचाई परियोजना का (रू 2631 करोड़) भूमिपूजन करेंगे। बैठक में नजदीकी ग्रामों से कार्यक्रम में पहुंचने का लक्ष्य किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा निकाला गया । कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्य योजना तैयार की गई जिसमें किसान मोर्चा के कार्यकर्ता घर-घर पीले चावल डालकर आमंत्रण करेंगे । कार्यक्रम में आभार किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बृजेश कौरव के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच गजेंद्र पटेल किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बृजेश कौरव भागवेंद्र कौरव पुष्पेंद्र कौरव प्रमोद चौधरी वीरेंद्र पटेल सहित नजदीकी ग्रामों से किसान बंधुओं एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।