हाईटेक तरीके से ऑनलाईन सट्टा खिलवाने वाले तीन सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

भोपाल। आरोपी आईटी का मास्टर माइंड है और फोन,लेपटॉप से ऑनलाईन लगवाता था हार-जीत का दाव।आरोपी ने एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया था जिसके माध्यम से आईडी व पासवर्ड देकर लगवाता था सट्टा। सट्टा खिलाने के लिए आरोपी ने KING LION नाम का एप्लीकेशन को किया था तैयार।आरोपी के खातों में मिला करोड़ो का लेन देन।खाता धारकों कमीशन पर दिया था खाता।थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की सटोरियों पर लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में भोपाल क्राइम ब्रांच ने 3 सटोरियों को दबोचा है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि फ्लेट नंबर ई/516 सागर ईडन गार्डन फैस/2 जाटखेडी मे तनवीर हुसैन नाम का सटोरी आनलाईन सट्टा खिला रहा है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी को मोबाइल पर सट्टा खिलाते हुए टीम ने घेराबंदी करके दबोचा।आरोपी ने अपना नाम तनवीर हुसैन (30) निवासी फ्लेट नंबर ई/516 सागर ईडन गार्डन फैस/2 जाटखेडी मिसरोद भोपाल का रहना बताया।आरोपी ने पूछताछ  पर बताया कि उसने KING LION  ADMIN नाम की एप्लीकेशन तैयार की है जिसके माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम करता हैं।आरोपी ने व्हाट्स एप ग्रुप बनाया है,जिसमे सट्टा खेलने वाले लोग एड हैं,जिन्हें वह व्हाट्स एप के माध्यम से लोगो को लॉगीन आईडी व पासवर्ड देता है।आरोपी ने सट्टे के पैसो के लेन-देन के लिए कन्छेदी लाल उर्फ अजय व अंजुम खान से उनका बैंक एकाउंट खुलवाया और उनके एकाउंट के माध्यम से लेन देन करता था। जिसके बदले कन्छेदी लाल और अंजुम खान को पैसे देता था।पुलिस को आरोपी तनवीर के कब्जे से मिले लेपटॉप में लाखो रुपए का हिसाब किताब मिला है।आरोपी से लेपटॉप व मोबाइल जप्त किया गया है।

पुलिस ने दोनों अकाउंट होल्डर कन्छेदी लाल व अंजुम खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी तनवीर द्वारा बताये व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से सट्टा खेलने वाले लोगों एंव बैंक के खातों के माध्यम से लेन देन करने वाले व्यक्तियों के संबध में जानकारी जुटा रही है।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके और उनकी टीम प्रमोद शर्मा,राजकुमार इवने, साबिर खान,सतीश विश्वकर्मा,श्याम सिंह तोमर,लक्ष्मण,मनीषा राठौर और अनुराधा बघेल की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *