कलेक्टर आशीष सिंह ने 8वीं कक्षा की बच्ची को स्कूल फीस के लिए रेडक्रास से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी
जनसुनवाई में इलाज के लिए अलग-अलग प्रकरणों में लगभग 60 हजार रूपए की मदद दी गई
जनसुनवाई में आए 100 से अधिक आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।कलेक्टर आशीष सिंह ने जनसुनवाई में अलग-अलग परिवारों को रेडक्रॉस के मद से तत्काल आर्थिक मदद दिलवाई।मानवता और सहृदयता का परिचय देते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने जनसुनवाई में मनोज चौहान के आवेदन पर उनकी बेटी दिव्या चौहान की पढ़ाई के लिए रेडक्रास से 25 हजार रूपए की सहायता देने के निर्देश दिए।मनोज चौहान ने आवेदन किया था कि उनकी बेटी गुजराती समाज टीटी नगर स्कूल में हेलो हेलो कक्षा-8वीं में पढ़ती है और बच्ची की फीस के लिए उसके पास पैसा नहीं है और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है विगत तीन सालों की बिटिया की फीस बाकी थी।वर्तमान में पढ़ाई के लिए रेडक्रॉस से 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी गई।
एक अन्य आवेदन पर कलेक्टर आशीष सिंह ने जरूरतमंद परिवार हिना रिजवी को 10000 रूपए, अफरोज जहां को स्कूल की किताबें, कापी, पेन एवं अन्य सामान खरीदीने के लिए 3 हजार रूपए, सपना को स्कूल के सामान के लिए 3 हजार रूपए, निधि तिवारी को स्कूल फीस के लिए साढ़े 6 हजार रूपए, फैज को स्कूल कोर्स के लिए 5 हजार, कामिनी सोनी को किडनी के इलाज के लिए 5 हजार, दिव्यांग जगदीश बागरी को इलाज के लिए 5 हजार रूपए, एक्सीडेंट में पति की मृत्यु हो जाने एवं आर्थिक स्थिति खराब होने के लिए परवीन को 10 हजार रूपए, खेजड़ा बरामत की मजदूर महिला रेखा को मकान के मरम्मत के लिए 10 हजार रूपए, रामप्रसाद के पुत्र का एक्सीडेंट हो जाने और इजाज एवं भरण पोषण के लिए 10 हजार रूपए, आफरीन खान को फीस के लिए 6 हजार, नगमा को 2500 रूपए, नेहा अंसानी को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस प्रकार कुल अलग-अलग आवेदनों पर कलेक्टर भोपाल ने बीमार एवं असहाय लोगों के लिए लगभग 60 हजार रूपए एवं स्कूल के कापी, किताबे, ड्रेस एवं फीस के लिए लगभग 51 हजार रूपए से अधिक की आर्थिक सहायता दी गई।