भोपाल थाना निशातपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 2 लाख रुपए कीमत के 15 किलो गांजा के साथ पकड़ा है। निशातपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि करोड़ सब्जी मंडी के पास सफेद प्लास्टिक की बोरी में एक व्यक्ति गांजा रखें हुए हैं जिसे वो बेचने की फिराक में घूम रहा है।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी ने एक टीम गठित करके मौके पर भेजी जहां काली टीशर्ट व काली पैंट पहने प्लास्टिक की बोरी लिए एक लड़का खड़ा मिला,जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया।आरोपी ने अपना नाम रोहित मेस्कर उर्फ दय्या (29) निवासी हरदा का बताया। आरोपी के पास रखी बोरी की तलाशी लेने पर उसमें काफी बड़ी मात्रा में गांजा पाया गया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।