हुक्का और अवैध शराब पिलाने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,नेचुरल कॉटेज और आचमन ढाबा सील

खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भी लिए अवैध निर्माण,फूड लाइसेंस और अनुमतियों की भी जांच होंगी- कलेक्टर आशीष सिंह 

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल: कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के निर्देश पर भोपाल जिले में शनिवार देर रात 6 जगहों पर अवैध हुक्का और शराब पिला रहे होटल और ढाबों पर जिला प्रशासन की अलग-अलग टीम ने छापा मारा और विभागों ने संयुक्त कार्रवाई की गई।

अपर जिला मजिस्ट्रेट हरेन्द्र नारायण के नेतृत्व में राज्य अमले के साथ आबकारी एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध रूप से शराब एवं हुक्का पिलाने वाले होटल, ढाबों के विरूद्ध संयुक्त रूप से छापा मारा गया। जिसमे से नेचुरल कॉटेज में अवैध रूप से हुक्का पिलाते हुए पाया गया और 8 हुक्के बरामद हुए है। जिस पर नेचुरल कॉटेज को सील कर दिया गया है इसके साथ ही फूड के सैंपल भीं लिए गए है। एक अन्य टीम ने कार्यवाही के दौरान आचमन ढाबा रायसेन रोड से मौके पर शराब पिलाते हुये पाये जाने पर फूड सेम्पल लिया गया तथा संयुक्त टीम के द्वारा परिसर को सील बंद की कार्यवाही की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाए गए दोनो रेस्टोरेंट के फूड लाइसेंस भी निरस्त करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही नगर निगम और अन्य विभागों की अनुमतियों को भी चेक करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही आबकारी के पुराने बने प्रकरणों के आधार पर बावड़िया कलां स्थित विन्टर रोज गार्डन, बैरागढ़ स्थित मोक्ष क्लब, केरवा रोड स्थित थ्री चेप्टर रेस्टोरेन्ट, एम.पी. नगर स्थित डी रंच रेस्टोरेन्ट एवं बैरागढ़ स्थित वाटर विले रेस्टोरेन्ट पर भी गठित अलग-अलग टीमों के द्वारा जांच एवं तलाशी की कार्यवाही की गई।

सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि पुराने पंजीबद्ध प्रकरणों के आधार पर होटल ढाबों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *