सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश अनुसार भोपाल संभागीय परिवहन सुरक्षा दल द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल के नेतृत्व में स्कूल बस चेकिंग के दौरान 2 दर्जन से अधिक स्कूल बसो की जाँच की गयी और बिना परमिट चलती हुयी पायी गई 4 वाहन की गई जप्त।
जप्त वाहनों से कुल 56 हजार 450 जुर्माना वसूला गया
जिला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अधिकारियो ने शुक्रवार को भी स्कूल बसों के जांच का अभियान चलाया और कलेक्टर भोपाल के निर्देश 24 से अधिक बसों की जांच में कार्यवाही के दौरान गाँधी नगर स्थित फादर एंजेल स्कूल, ग्रेट महावीर स्कूल , रुक्मिणी देवी स्कूल, हौली क्रॉस स्कूल के बसों की जांच की गई।जांच के दौरान 4 बजे बिना परमिट के चलती हुई पाई गई जिनके विरुद्ध 56 हजार से अधिक की राशि का अर्थ दंड भी वसूल किया गया।