विधायक रामेश्वर शर्मा ने सिक्स लेन का निरीक्षण किया, निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा अपने क्षेत्र में निरंतर विकास और प्रगति के चलते विकास पुरुष की पहचान बना चुके हैं। हुजूर में हर दिन कोई न कोई विकास कार्य का शिलान्यास या लोकार्पण किया जाता है। विधायक रामेश्वर शर्मा की सक्रियता के चलते हुजूर में अधिकांश सड़कों का निर्माण, नालियों का चैनलाइजेशन, बिजली की सुचारू व्यवस्था, पेयजल की आपूर्ति जैसे अनेकों काम कराये जा चुके हैं। इसके कोलार में सिक्स लेन सहित अन्य वृहद परियोजनाओं पर कार्य जारी है, जिसका समय समय पर विधायक शर्मा निरीक्षण करते हैं। शुक्रवार को शर्मा ने कोलार की निर्माणाधीन सिक्स-लेन का दौरा कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को कार्य की आगामी रूपरेखा को लेकर निर्देश भी दिये। विधायक रामेश्वर शर्मा के दौरे का एक वीडियो भी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह सिक्स लेन के किनारे भुट्टे बेचने वाली एक महिला के साथ भुट्टे सेंकते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर विधायक रामेश्वर शर्मा के इस सरल अंदाज को खूब सराहा जा रहा है।
निर्माण एजेंसी को दिये ये निर्देश
गोल जोड़ से लगभग 2 किलोमीटर तक पूर्ण हो चुके सिक्स लेन के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाए
डिवाइडर के बीच मिट्टी की फिलिंग कर पौधे लगाना शुरू किया जाए।
कजलीखेड़ा से बैरागढ़ चिचली तक दूसरी ओर से भी कार्य में तेज़ी लायी जाए
गोल जोड़ से कोलार थाने तक 3 लेन पूर्ण हो चुकी है, जल्द से जल्द इस रोड पर स्लोप बनाकर ट्रेफ़िक शुरू करने की तैयारी की जाएगी
कोलार थाने से बंजारी चौराहे तक तेजी से DLC का कार्य किया जाएगा
बीमा कुंज से सर्वधर्म पुल-चुनाभट्टी तक बाधा बन रहे सभी बिजली के खम्बों को शिफ्ट किया जाएगा
सभी लेफ्ट टर्न क्लियर के निर्देशों के साथ कॉर्डिनेशन सड़कों का भी निर्माण साथ साथ किया जाए
पूरा कोलार इस सिक्स लेन में सहयोग कर रहा है- रामेश्वर शर्मा
कोलार सिक्स लेन के दौरे के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलार सिक्स लेन निर्माण में कोलार की लगभग 5 लाख आबादी का हर वर्ग सिक्स लेन के निर्माण में भरपूर सहयोग कर रहा है । जिसके लिए मैं सभी का आभारी हूँ निश्चित रूप से अनेक असुविधा हो रहीं हैं परंतु निर्माण एजेंसी को हर संभव सहयोग हम कर रहें है ।
विकास और समृद्धि के द्वार खोलेगा कोलार सिक्स लेन
भोपाल का पहला सबसे लंबा कोलार सिक्स लेन कोलार ही नही सम्पूर्ण भोपाल में विकास और समृद्धि के नए द्वार खोलेगा, रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे । सिक्स लेन निर्माण को लेकर नागरिको में उत्साह है जैसे जैसे निर्माण ने रफ्तार पकड़ी है वैसे वैसे नागरिक आगे आकर निर्माण में सहयोग प्रदान कर रहें है ।
रेडियम बोर्ड का उपयोग करें, रोड सेफ्टी के लिए इंजीनियर नियुक्त
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि रेडियम का अधिक से अधिक उपयोग करें। डायवर्सन के साथ साथ गड्डों पर बेरिकेटिंग का विशेष ध्यान रखें काम एक दो दिन आगे पीछे हो सकता है परंतु किसी की जान से बड़ा कुछ नही है । ज्ञात हो कि विधायक रामेश्वर शर्मा के निर्देशों में बाद से बंसल ग्रुप निर्माण एजेंसी द्वारा सेफ्टी इंजीनियर भी नियुक्त किया गया है जो रोड सेफ्टी का आंकलन कर जरूरी प्रबंधन करेंगे जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।