भोपाल क्राइम ब्रांच में एक शातिर ठग गिरोह को पकड़ा है जो उड़ान कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल बुकिंग करके मोबाइल मंगवाते थे फिर पार्सल में साबुन रखकर रिटर्न कर देते थे।आरोपी हेयर ड्रायर से पार्सल को वापस सील करते थे।आरोपियों ने भोपाल की कई दुकानों कि जीएसटी लगाकर बनाई थी फर्जी आईडी।भोपाल में होटल में रोककर ऑनलाइन बुकिंग करके करते थे धोखाधड़ी।
भोपाल क्राइम ब्रांच 10 जुलाई को फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी के कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उड़ान कंपनी के माध्यम से मोबाइल आर्डर कर पार्सल में साबुन या अन्य सामान भरकर रिटर्न करके धोखाधड़ी की है।फरियादी ने बताया कि हमारी कंपनी इलेक्ट्रिक,घरेलू उपकरण के सामान उड़ान प्लेटफार्म के द्वारा मिले ऑर्डर को डिलीवरी करने का काम करती है। कुछ समय से हमारे पास से सेलर द्वारा शिकायत आ रही ठीक के उड़ान के माध्यम से भेजे गए मोबाइल पार्सल जो रिप्लेस हुए हैं उनमें साबुन या अन्य सामान अंदर प्राप्त हुए हैं।जिसकी जांच कंपनी के एरिया सिक्योरिटी से कराई गई जांच में उन मामलों में पाया गया कि कुल 95 मोबाइल की धोखाधड़ी हुई है।जोकि 99504 85549 से 19 मोबाइल,97997 24464 से 14 मोबाइल एवं अलग-अलग फर्म आईडी से बाकी मोबाइल आर्डर किए गए हैं।सभी मोबाइल 80 फीट पुष्पा नगर अशोक गार्डन भोपाल से ऑर्डर के हैं।फरियादी ने बताया कि आज का एक आर्डर है जो राज किराना स्टोर मोबाइल नंबर 99257826954 की आईडी से 15 मोबाइल फोन,दो जोड़ी जूते एवं दो स्मार्ट वॉच आर्डर किए गए हैं जो कि साईं मजार के पास अशोका गार्डन के पते का हैं। यह लोग वही हो सकते हैं। शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने होटल सिगमा पैलेस पहुंचकर दबिश दी जहां 103 रूम नंबर से चेतराम मीणा उर्फ पंकज (26) दिनेश चंद्र मीणा उर्फ धीरू (26) अनिल कुमार मीणा उर्फ बिल्लू (26) निवासी राजस्थान को पकड़ा गया।पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि आरोपियों द्वारा उड़ान कंपनी से फर्जी आईडी बनाकर समान बुक कर पार्सल में साबुन रखकर वापस कर देते थे और ओरिजिनल समान राजस्थान में बेच देते थे आरोपियों से पूछताछ जारी है।पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल एवं 15 मोबाइल साबुन के बॉक्स जप्त किए हैं।