भोपाल क्राइम ब्रांच ने पिंटू परमार (25) और सागर परमार (28) नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है दोनों आरोपी गुजरात के रहने वाले है,अभी भोपाल में पिपलानी क्षेत्र में रह रहे थे।आरोपियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नंबर से कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को कॉल करके पांच लाख रुपए मांगे थे।
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दो आरोपियों ने किसी ऐप के माध्यम से कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को कॉल करके पांच लाख रुपए मांगे थे।आरोपियों ने खुद को कमलनाथ का पीएसओ बताया और कहा कि वह भी बिजी हैं उन्हें पांच लाख रुपए अर्जेंट चाहिए।गोविंद गोयल को शक हुआ तो उन्होंने कमलनाथ से कॉल करके बात करी जिससे उन्हें मामला समझ आ गया।जब दोबारा आरोपियों ने कॉल करा तो गोविंद गोयल ने उन्हें अपने बंगले बुला लिया और क्राइम ब्रांच को सूचना दे दी।क्राइम ब्रांच के आने तक गोविंद गोयल ने उन्हें बातों में उलझा रखा और चाय भी पिलाई। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।पुलिस को शक है कि आरोपियों ने इस तरह के फ्रॉड को पहले भी अंजाम दिया है आरोपियों से पूछताछ जारी है।