मूंग उपार्जन का किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रघुवंश वेयरहाउस ग्राम बरुआढाना में मूंग उपार्जन केंद्र का भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने तौल कांटों का पूजन कर शुभारंभ किया । किसानों की सुविधा को देखते हुए किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से चर्चा कर केंद्र को स्वीकृति करवाया। जिससे बरुआढाना के नजदीकी ग्रामों के किसानों में खुशी की लहर है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग उत्पादन एवं शासन के द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जन से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। जो मूंग पूर्व में चार से पांच हजार रुपए कुंटल बिकती थी । केंद्र सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य बढ़ाने एवं प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन करने से किसानों को अतिरिक्त आय मिलती है जिसका क्षेत्र के किसान भरपूर लाभ ले रहे हैं। श्री चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की सरकार है जो किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। कांग्रेस के शासनकाल में समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन की तो बड़ी बात है किसानों को अपनी तुली तुलाई धान को उपार्जन केंद्रों से उठाकर घर ले जाना पड़ा था। इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने सहकारी संस्था के कर्मचारियों से कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न इस बात का विशेष ध्यान रखें।